इस आर्टिकल में आपको CID Officer kaise bne, Qualification क्या चाहिए, कितने बार Attempt ले सकते हैं, सिलेबस क्या होता है। ऐसे १० तरीके के बारे में बतायेगे।
बहुत सारे स्टूडेंट ऐसे होते हैं, जो अपना कैरियर अलग हटकर बनाना चाहते हैं। ऐसा ही एक पोस्ट है CID, सीआईडी का फुल फॉर्म होता है क्रिमिनल इन्वेस्टीगेशन डिपार्टमेंट अगर आपको किसी घटना के पीछे का रहस्य जानने समझने में इंटरेस्ट है सटीक कम्युनिकेशन स्किल्स बेहतर है। तो आप सीआईडी ऑफिसर बनने के लिए परफेक्ट है।इसके साथ ही इस सेक्टर में जाने के लिए आपका दिमाग बहुत तेज होना चाहिए। और मन साफ होना चाहिए वही एक सीआईडी ऑफिसर का कार्य आपराधिक मामलों की जांच करना अपराध का डाटा इकट्ठा करना आपराधिक मामलों और फ्रॉड के लिए एविडेंस जताकर जांच करना है, साथ ही क्रिमिनल्स को पड़कर कोर्ट में पेश करना होता है।
1. CID Officer बने के लिए Qualification क्या चाहिए?
CID में कांस्टेबल के पद पर भर्ती होने के लिए कैंडिडेट को मिनिमम एजुकेशनल Qualification 12th पास होना चाहिए। साथ ही अच्छी पोस्ट पाने के लिए मतलब उप निरीक्षक यानी सब इंस्पेक्टर के पद पर भर्ती होने के लिए कैंडिडेट का किसी भी Stream में Graduation होना चाहिए। सिटिजन आफ इंडिया होना कंपलसरी है, अगर आपने कोर्स में क्रिमिनोलॉजी पढ़ा है तो आपके लिए प्लस पॉइंट होगी। ध्यान रखिए सीआईडी ऑफिसर के लिए या अन्य पोस्ट के लिए महिला और पुरुष दोनों अप्लाई कर सकते हैं।
2. CID Officer बने के लिए Age limit क्या है?
एज लिमिट की बात करें तो सीआईडी में कांस्टेबल या ऑफिसर बनने के लिए मिनिमम एज लिमिट है। 20 साल और मैक्सिमम एज लिमिट 27 साल है। इसमें कैटिगरी वाइज उम्र सीमा में छूट दी जाती है, जैसे SC, ST कैटेगरी से बिलॉन्ग करने वाले कैंडिडेट को 5 वर्ष की छूट दी गई है। मतलब यह 32 वर्ष की उम्र तक एग्जाम दे सकते हैं। OBC केटेगरी से बिलॉन्ग करने वाले कैंडिडेट को 3 वर्ष की छूट दी गई है। मतलब यह 30 वर्ष की उम्र तक एग्जाम दे सकते हैं। जनरल केटेगरी से बिलॉन्ग करने वाले कैंडिडेट को उम्र सीमा में कोई छूट नहीं दी गई है।
ये भी पढ़े:–करियर में सफलता कैसे पाएं? |How to get success in career 2024
ये भी पढ़े:–Top 10 Diploma Courses after 10th Class हिंदी में 2024
ये भी पढ़े:–12वीं के बाद Mechanical Engineering कैसे करें, Eligibility, Fees, Syllabus, Scope 2024
3. CID Officer बनने के लिए कितने बार Attempt ले सकते हैं?
सीआईडी ऑफिसर बनने के लिए कैंडिडेट कुछ ही अटेम्प्ट ले सकते हैं। जैसे जनरल कैटेगरी के स्टूडेंट 4 Attempt ले सकते हैं। OBC कैटेगरी के स्टूडेंट 7 Attempt ले सकते हैं। और SC, ST कैटेगरी के स्टूडेंट के लिए No Limit है, वह एज लिमिट खत्म होने तक Attempt ले सकते हैं।
4. CID Officer बनने के लिए Exam के कितने स्टेज होते हैं?
सीआईडी ऑफिसर बनना कठिन होता है। लेकिन स्टूडेंट हर कठिनाई को आसान बना देते हैं। वहीं इस एग्जाम के तीन स्टेज होते हैं।
- रिटन टेस्ट
- फिजिकल टेस्ट
- इंटरव्यू
पहले है रिटन टेस्ट, दूसरा है फिजिकल टेस्ट और तीसरा है इंटरव्यू दोस्तों रिटन टेस्ट और फिजिकल टेस्ट पास करने के बाद आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। उसके बाद कट के आधार पर कैंडिडेट का सेलेक्शन किया जाता है। इसके लिए हर साल यूपीएससी और स्टेट पुलिस एग्जाम ऑर्गेनाइज करती है। दोस्तों यहां आपको समझने की जरूरत है कि स्टेट पुलिस मतलब UP पुलिस, महाराष्ट्र पुलिस ,राजस्थान पुलिस, बिहार पुलिस इत्यादि।
5. Exam पैटर्न क्या है?
एग्जाम दो पार्ट में होती है, पहली परीक्षा में टोटल 200 अंकों का पेपर होता है। और सभी पेपर 50-50 नंबर के होते हैं। साथ ही इसमें आपको 2 घंटे का समय दिया जाता है। जिसमें जनरल अवेयरनेस, जनरल इंटेलिजेंस, क्वानटेटिवएप्टीट्यूड और इंग्लिश कंप्रीहेंशन से सवाल पूछे जाते हैं।
वहीं दूसरा पेपर 400 Marks का होता है, इसमें दो पेपर होते हैं न्यूमेरिकल एबिलिटी और इंग्लिश कंप्रीहेंशन इसके लिए आपको चार घंटे का समय मिलता है। इसमें 200 क्वेश्चन होते हैं उसके बाद आता है इंटरव्यू का, इंटरव्यू के लिए सॉन्ग निर्धारित किए जाते हैं।
6. Exam Syllabus क्या होता है?
रिटन टेस्ट सिलेबस की बात करें तो इसमें चार सब्जेक्ट से क्वेश्चन पूछे जाते हैं।
- General Awareness
- General Intelligence
- Quantitative Aptitude
- English Comprehension
1. General Awareness (सामान्य जागरूकता)
दोस्तों डिटेल्स सिलेबस की बात करें तो जनरल अवेयरनेस में इसमें बहुत सारे टॉपिक से सवाल पूछे जाते हैं। जैसे करंट में अभी क्या चल रहा है। कौन सा पुरस्कार मिला है। कोई बुक लॉन्च होती है तो उसके लेखक के नाम। राज्यों के बारे में किस खिलाड़ी ने कौन सा टूर्नामेंट जीता है। संस्कृति और धर्म के बारे में राष्ट्रीय पशुपक्षी, खेल, गीत, ध्वजा इत्यादि से सवाल रहते हैं।
2. General Intelligence (सामान्य बुद्धि)
General Intelligence बात करें तो इसमें कोडिंग, डिकोडिंग, पजल्स, सीक्वेंस सीरीज, क्लासिफिकेशन इत्यादि से सवाल पूछे जाते हैं।
3. Quantitative Aptitude
इस मे टाइम एंड, डिस्टेंस टाइम, एंड वर्क पाइप्स, एंड सिस्टम, एवरेज, नंबर सिस्टम, फ्रेक्शंस एंड डेसिमल्स, स्क्वायर रूट, परसेंटेज, प्रॉफिट एंड लॉस, रेशों एंड प्रोपोर्शनल से सवाल रहते हैं।
4. English Comprehension
इंग्लिश कंप्रीहेंशन इसमें सायनोनिम्स एंड एंटोनीम्स, फिल इन द ब्लैंक्स, क्लोज टेस्ट, स्पेलिंग टेस्ट, इडियम्स एंड फ्रेसिस, वन वर्ड सब्सीट्यूशन, सेंटेंस करेक्शन, फिल इन द ब्लैंक्स, सेंटेंसेस ऑफ़ फ्रेश, Inprovement, एक्टिव पैसिव वॉइस, डायरेक्ट इनडायरेक्ट स्पीच, रीडिंग कंप्रीहेंशन इत्यादि से सवाल रहते है।
7. CID Officer बनने के लिए Physical test में क्या जरूरी है?
फिजिकल टेस्ट में हाइट देखा जाता है। आंखों का टेस्ट किए जाते हैं। दोस्तों अगर हाइट की बात करें तो पुरुषों के लिए 165 सेंटीमीटर और महिलाओं के लिए हाइट 150 सेंटीमीटर होनी चाहिए। पुरुषों को छाती फुल कर 76 सेंटीमीटर होनी चाहिए। इसमें डिस्टेंस विजन देखा जाता है। आपकी आंखें 6/6 एक में और दूसरी में 6/9 होनी चाहिए और पास की दृष्टि एक आंख में 0.6 और अन्य आंख में 0.8 होनी चाहिए।
8. CID में कौन-कौन से पोस्ट होते हैं?
पुलिस फोर्स में 8 पोस्ट होते हैं।
- अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (ADGP)
- पुलिस महानिरीक्षक (IGP)
- महा उपनिरीक्षक (DIG)
- पुलिस अधीक्षक (SP)
- पुलिस उप अधीक्षक (Dy,S.P)
- इंस्पेक्टर अधीक्षक (सुप्रींटेंडेड)
- अवर निरीक्षक (सब इंस्पेक्टर)
- सिपाही (कांस्टेबल)
9. CID Officer बनने के बाद Salary कितनी मिलती है?
रैंक के अनुसार सैलरी मिलती है और सभी की सैलरी अलग-अलग होती है। हालांकि एक सीआईडी ऑफिसर की शुरवाती सैलरी 8000 से 25000 ₹ के बीच हो सकती है। सैलरी के अतिरिक्त उन्हें विभिन्न भत्ते भी प्राप्त होते हैं जैसे महंगाई भत्ता, यात्रा भत्ता, चिकित्सा भत्ता, आवास भत्ता आदि।
10. CID Officer बनने के लिए तैयारी कैसे करे?
सबसे पहले आप यह समझ लो कि आपको सीआईडी ऑफिसर ही बना है। तो इसके लिए आप अभी से तैयारी में लग जाओ सबसे पहले आपको देखना है कि इसका सिलेबस क्या है। किसी भी एग्जाम को Crack करने के लिए उसके सिलेबस पर कमान होना चाहिए। तभी आप किसी भी सब्जेक्ट को चैप्टर को ठीक से समझ पाएंगे, पिछले कुछ सालों में पूछे गए क्वेश्चन को सॉल्व कीजिए। एग्जाम जितने टाइम का होता है ठीक उतना ही टाइम लगाकर उतने ही क्वेश्चन ताई समय में सॉल्व कीजिए ताकि आप एग्जाम के लिए एकदम तैयार हो सके। सुबह से लेकर रात तक का टाइम टेबल बनाये, किसी भी एग्जाम की तैयारी के लिए टाइम टेबल बनाकर ही तैयारी करनी चाहिए।
11. अंतिम विचार CID Officer kaise bne
CID Officer बनने के १० तरीके तो आप ने जान लिया होगा। CID Officer बनना कठिन माना जाता है। आप जीजान से मेहनत करोगे तो आप जरूर CID Officer बन जहोगे।
पूछे जाने वाले प्रश्न
CID में सबसे बड़ी पोस्ट कोनसी है ?
CID में सबसे बड़ी पोस्ट अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (ADGP) की होती है।