ICAR Exam Kya Hai? Indian Council of Agricultural Research 2024.

ICAR Exam Kya Hai, ICAR में कौन-कौन सा कोर्स होता है, ICAR में Qualification क्या चाहिए, ICAR में एज लिमिट क्या है, ऐसे छोटी से छोटी बाते इस आर्टिकल बताहि गहि है।

हमारा देश कृषि प्रधान देश है। हमारे देश की ज्यादातर आबादी कृषि से जुड़े काम पर ही डिपेंडेंट है। चाहे वह किसान हो या फिर कृषि विशेषज्ञ। भले ही आज के समय में ज्यादातर स्टूडेंट्स इस फील्ड में जाना नहीं चाहते हैं। लेकिन इस फील्ड में कैरियर इसको बहुत बड़ा है।

कई कॉलेज और यूनिवर्सिटी ऐसे हैं जो कृषि से जुड़े कोर्स एक करवाते हैं। ऐसे में कई स्टूडेंट्स का सवाल होता है, कि इस कोर्स में एडमिशन कैसे ले सकते हैं। तो दोस्तों इसमें एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस टेस्ट देना होता है इसे ICAR Exam कहा जाता है। एग्जाम क्या है? तो अगर अभी आईसीएआर एग्जाम के बारे में जानना चाहते हैं तो इस लेख को अछेसे पढ़े।

1. ICAR Exam Kya Hai?

ICAR का मतलब है Indian Council of Agricultural Research जिसे हिंदी में भारतीय अनुसंधान केंद्र भी कहा जाता है। दोस्तों इसमें कृषि से जुड़े कोर्स को करवाया जाता है। तो अगर आप भी किसी से जुड़े कोर्स को करना चाहते हैं, तो आप आईसीएआर एग्जाम के जरिए इसके कोर्स में अलग-अलग यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले सकते हैं।

इसमें आपको जमीन पर उतरकर काम करना पड़ता है। आजकल की स्टूडेंट कोई दूसरा कोर्स कर ले, लेकिन दोस्तों अगर आप कृषि से जुड़े क्षेत्र में जाना चाहते हैं, तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है और बेहतरीन करियर की संभावना भी काफी ज्यादा है।

2. ICAR में कौन-कौन सा कोर्स होता है?

कोर्स की बात करें तो इसमें Under Graduate और Post Graduate दोनों कोर्स कर सकते हैं। वहीं अगर अंडरग्रैजुएट कोर्स की बात करें तो आप इसमें B. Sc in Agriculture, B. Tech Agriculture इन दोनों कोर्स को कर सकते हैं।

वहीं अगर Post Graduate कोर्स की बात करें तो इसमें M. Sc. Agriculture, M. Tech Agriculture इन दोनों कोर्स को कर सकते हैं। ध्यान रखिए की ICAR में Under Graduate कर सकते हैं, लेकिन अगर आप Under Graduate कोर्स करने के बाद पढ़ाई नहीं करना चाहते तो, Graduate होने के बाद आप नौकरी भी कर सकते है।

लेकिन वही Graduatation के बाद PG कर लेंगे तो, आपका कैरियर भी शानदार होगा और सैलरी भी काफी ज्यादा मिलेगी।

3. ICAR में Qualification क्या चाहिए?

अगर आप ICAR कोर्स करना चाहते है, तो उसके लिए आपका 12th पास होना जरूरी है।

12th में या तो Physics, Chemistry, Biology सब्जेक्ट हो, या फिर Physics, Chemistry, Biology, Mathematics आपका सब्जेक्ट हो या फिर Physics, Chemistry, Mathematics सब्जेक्ट हो या फिर 10 + 2 में आपका Agricultural से पास हो। तभी आप इसका  entrance exams दे सकते हैं, एग्रीकल्चर से जुड़ा कोर्स है। इसलिए आपको थोड़ा बहुत एग्रीकल्चर से जुड़ी जानकारी तो होनी ही चाहिए।

दोस्तों इसे आपको ही फायदा मिलेगा चाहे वह एग्जाम के दौरान या फिर पढ़ाई के दौरान हो। इसलिए एजुकेशनल क्वालीफिकेशन के साथ-साथ आपका थोड़ा बहुत खेती से जुड़ी जानकारी होनी चाहिए, इससे आपको आगे पढ़ाई करने में काफी हेल्प मिलेगी।

4. ICAR में एज लिमिट क्या है?

दोस्तों अगर इसमें  entrance exams के लिए अगर एज लिमिट की बात करें तो आपका मिनिमम एज 16 साल होनी चाहिए। जबकि मैक्सिमम एज लिमिटेशन निर्धारित नहीं की गई है, यानी कि अगर आप ब्रेसलेट प्रोग्राम मेंएडमिशन लेना चाहते हैं तो 16 साल या उससे ऊपर के हो, तो आप आसानी से इसका एंट्रेंस एग्जाम दे सकते हैं। वहीं अगर आप मास्टर्स प्रोग्राम में एडमिशन लेना चाहते हैं, तो आपकी उम्र मिनिमम 19 साल होनी चाहिए। यहां दोनों कोर्स की उम्र सीमा को लेकर कंफ्यूज मत होना।

ये भी पढ़े:–करियर में सफलता कैसे पाएं? |How to get success in career 2024

ये भी पढ़े:–Top 10 Diploma Courses after 10th Class हिंदी में 2024

ये भी पढ़े:–12वीं के बाद Mechanical Engineering कैसे करें, Eligibility, Fees, Syllabus, Scope 2024

5. ICAR एग्जाम कौन कंडक्ट करवाता है?

आईसीएआर का एग्जाम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी कंडक्ट करवाती है। इसके दोनों एग्जाम UG और PG दोनों ही एग्जाम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा करवाई जाती है। इस एग्जाम को पास करने के बाद देश भर के 54 एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में आपका एडमिशन मिल सकता है।

6. ICAR एग्जाम फीस कितनी लगती है?

दोस्तों दोस्तों दूसरे एग्जाम की तरह इस एग्जाम में भी आपको कुछ FEES देनी होती है। जो अलग-अलग कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए अलग-अलग टाइप की गई है। तो चलिए पहले वह जान लेते हैं जनरल के लिए 750 रुपए, OBC को ₹700, SC, ST और PWD को 650 रुपए भी लगती है।

7. ICAR फॉर्म कब निकलता है?

ICAR फॉर्म कब निकलता है? कब फॉर्म भरा जाता है? इसी वजह से जो स्टूडेंट चाहते भी है इसमें एडमिशन लेना वह नहीं ले पाते हैं। तो दोस्तों ऐसे स्टूडेंट्स के लिए हम बता दें कि इसका फॉर्म हर साल वह भी मार्च के महीने में निकलता है। लेकिन इस साल यानी 2024 की बात करें तो इसका फॉर्म 27 फरवरी को निकाला था तो इस चीज का ध्यान रखें फरवरी और मार्च के महीने में आप ऑनलाइन चेक करते रहे और जब भी इसका फॉर्म निकले आप तुरंत फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं।

8. ICAR एग्जाम पैटर्न क्या है?

एग्जाम पैटर्न की हम बात करें तो या ऑनलाइन एग्जाम होता है जो की CBT Mode में होता है। या नहीं Computer-based test होता है। अगर UG की बात करें तो इसमें आपसे Objective type के 180 Questions पूछे जाते हैं। और आपके सभी आंसर देने के लिए 2.30 घंटे का टाइम मिलता है। अगर आपको इस एग्जाम में पास होना है, तो इसके लिए कम से कम 50% मार्क्स लाना कंपलसरी है। जबकि इसमें नेगेटिव मार्किंग भी है तो इसलिए एग्जाम देते वक्त इस बात का ध्यान रखें इसमें नेगेटिव मार्किंग तो होता ही है।

अगर आप किसी भी एक Questions का Answer गलत देते हैं तो, आपका एक मार्क्स कट जाएगा। मतलब अगर गलत Answer देते हैं तो 1/4 मार्क्स आपका डिटेक्ट हो जाएगा। एक बात और ध्यान दीजिए की एग्जाम इंग्लिश और हिंदी दोनों मीडियम में होता है।

9. ICAR सिलेबस क्या है?

एग्जाम पैटर्न के बाद अब हमारे लिए यह जानना जरूरी है, कि इसका सिलेबस क्या है? क्योंकि सिलेबस जाने से आपके एग्जाम की तैयारी करने में काफी आसानी होगी। तो चलिए अब इसके सिलेबस को जान लेते हैं, दोस्तों इस एग्जाम में आपसे फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, मैथ्स और एग्रीकल्चर से सवाल पूछे जाएंगे। दोस्तों इन तमाम सब्जेक्ट से आपसे सवाल पूछे जाएंगे हालांकि यह सिर्फ सब्जेक्ट के नाम है।

लेकिन इस सब्जेक्ट के अंदर भी कई अलग-अलग चैप्टर होते हैं। इसलिए अगर आपको यह भी जानना है, कि इस चैप्टर से किस तरह के सवाल आएंगे तो उसके लिए आपको इसका नोटिफिकेशन देखना होगा। या फिर official website को देखना चाहिए इससे आपका सारा संदेह क्लियर हो जाएगा।

10. ICAR तैयारी कैसे करें?

ICAR तैयारी कैसे करें? दोस्तों किसी भी एग्जाम की तैयारी करने के लिए कुछ ही तरीके होते हैं। एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो उसके लिए सबसे पहले तो आप सिलेबस के अनुसार तैयारी कर सकते हैं। उस सब्जेक्ट की पढ़ाई आप कर सकते हैं। इसके अलावा आप चाहे तो पिछले साल के पेपर से तैयारी कर सकते हैं। दोस्तों दोनों तरीके से तैयारी करना सही है। लेकिन एक बात याद रहे कि अगर आप पिछले साल के पेपर से तैयारी करते हैं। तो आपको उसे यह अनुमान लग जाएगा कि किस तरह के क्वेश्चन आने वाले हैं। और आपको किस सब्जेक्ट के सवाल को सॉल्व करने में कितना टाइम लगता है, साथी आप सैंपल पेपर सभी प्रैक्टिस करनी चाहिए।

निष्‍कर्ष

इस लेख से आपको कुछ सिखने को मिला होगा, आपके पता चल गया होगा की ICAR Exam Kya Hai, ICAR में कौन-कौन सा कोर्स होता है? , ICAR में Qualification क्या चाहिए?, ICAR में एज लिमिट क्या है?, ICAR एग्जाम कौन कंडक्ट करवाता है? आपको ICAR Exam के बारे में छोटी छोटी बाते बताहि गहि है। आशा करता हु की इस लेख को पड़के आप अपने करियर में अच्छा निर्णय ले पहोगे।

Q. ICAR एग्जाम कौन कंडक्ट करवाता है?

A. आईसीएआर का एग्जाम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी कंडक्ट करवाती है।

Q.2 ICAR फॉर्म कब निकलता है?

A. फॉर्म हर साल वह भी मार्च के महीने में निकलता है। लेकिन इस साल यानी 2024 की बात करें तो इसका फॉर्म 27 फरवरी को निकाला था तो इस चीज का ध्यान रखें फरवरी और मार्च के महीने में आप ऑनलाइन चेक करते रहे और जब भी इसका फॉर्म निकले आप तुरंत फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं।

Leave a Comment