What is B Pharm? B Pharm क्या है Full Details in Hindi 2024

इस आर्टिकल में आपको B Pharm क्या है Full Details in Hindi में बताहि गहि है जैसे, B Pharm क्या है? B Pharm में आपको क्या-क्या सिखाया जाता है? , एडमिशन के लिए क्वालिफिकेशन क्या चाहिए? , B Pharm कोर्स कितने साल का होता है? , Fees कितनी लगती है? एडमिशन कैसे मिलेगा? कोर्स कहां से करें? सिलेबस क्या होता है? बी फार्मा के बाद करियर स्कोप क्या है? सैलरी कितनी मिलेगी? यह सभी पॉइंट अच्छे से बताये गए है।

हर साल लाखों स्टूडेंट मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए अप्लाई करते हैं। लेकिन दोस्तों कई स्टूडेंट्स ऐसे भी होते हैं जिन्हें MBBS या फिर दूसरे कोर्स नहीं कर पाते हैं लेकिन ऐसे स्टूडेंट्स को घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि ऐसे स्टूडेंट के लिए एक ऐसा कोर्स है जिसे करने के बाद मेडिकल फील्ड में अपना कैरियर बना सकते हैं या फिर प्राइवेट दोनों सेक्टर में जॉब कर सकते हैं। इतना ही नहीं अगर आप चाहे तो खुद का बिजनेस भी कर सकते हैं आज हम आपको इस Artical के जरिए B-Pharm से संबंधित वह तमाम जानकारी देंगे इसे जानने के बाद मेडिकल के क्षेत्र में अपना करियर बनाने का सपना देखने वाले स्टूडेंट्स इस कोर्स को जरूर करेंगे।

लेकिन उससे पहले इस Course से जुड़े कुछ इंपॉर्टेंट पॉइंट्स को नोट कर लेते हैं

  • B Pharm क्या है?
  • B Pharm में आपको क्या-क्या सिखाया जाता है?
  • एडमिशन के लिए क्वालिफिकेशन क्या चाहिए?
  • B Pharm कोर्स कितने साल का होता है?
  • Fees कितनी लगती है?
  • एडमिशन कैसे मिलेगा?
  • कोर्स कहां से करें?
  • सिलेबस क्या होता है?
  • बी फार्मा के बाद करियर स्कोप क्या है ?
  • सैलरी कितनी मिलेगी?

दोस्तों अगर आप भी मेडिकल के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं, तो आप इस कोर्स को कर सकते हैं। उम्मीद है कि अगर आप इन पॉइंट्स को अच्छे से समझ गए तो बी फार्मा को लेकर आपके मन में जो भी सवाल है, उन तमाम सवालों के जवाब आपको मिल जाएंगे।

B Pharm क्या है?

B-Fharma क्या है, दोस्तों B Pharm एक बैचलर डिग्री का कोर्स है इसका फुल फॉर्म बैचलर आफ फार्मेसी होता है। दोस्तों जो स्टूडेंट मेडिकल के क्षेत्र में दवाइयां से जुड़ा काम करना चाहते हैं। जिससे दवाइयां कैसे बनती है इन दवाइयां का इस्तेमाल कब और कैसे कर सकते हैं इन तमाम बातों की जानकारी इस कोर्स में सिखाया जाता है। लेकिन इस कोर्स को करने वाले कैंडिडेट्स को दवाइयां के बारे में इतनी जानकारी हो जाती है कि वह भी अपने आप में एक डॉक्टर ही होते हैं बल्कि दुनिया भर में तेजी से बढ़ रही है।

B.Pharm में आपको क्या-क्या सिखाया जाता है?

दोस्तों अब बात कर लेते हैं, कि इस कोर्स के दौरान आपको क्या-क्या सिखाया जाता है। इस कोर्स के दौरान आपको कई इंपोर्टेंट चीज़ पढ़ाई जाती है। जैसे दवाई कैसे बनता है, दवा बनाने की प्रक्रिया क्या होती है, इस बीमारी में किस दवा को देना चाहिए, दवाइयां का इस्तेमाल कैसे करना होता है। यानी कि इस कोर्स में आपको दवाइयां से रिलेटेड बात बहुत ही डिटेल में बताई जाएगी का मतलब है, कि इस कोर्स को करने के बाद आपको दवाइयां से जुड़ा काम करना पड़ेगा। ऐसे में आपके सवालों की जानकारी होनी जरूरी है इस कोर्स में पूरी जानकारी दी जाती है।

B.Pharm में Admission के लिए योग्यता क्या चाहिए?

दोस्तों जहां तक बात है इसमें एडमिशन के लिए क्वालिफिकेशन क्या चाहिए, तो अगर इस कोर्स को कोई स्टूडेंट करना चाहता है तो उसके लिए 12th पास होना जरूरी है। लेकिन 12th में आपके सब्जेक्ट फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी होने चाहिए। अगर 12th में आपके सब्जेक्ट फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी नहीं है तो आपको इस कोर्स में एडमिशन नहीं मिलेगा। दोस्तों एक बात और ध्यान रहे की 12th में आपका काम से कम 50% मार्क्स होनी चाहिए तभी आपको इस कोर्स में एडमिशन मिल पाएगा।

B.Pharm कोर्स कितने साल का होता है?

अगरआप भी फर्म का कोर्स करेंगे तो यह 4 साल में पूरा होगा। B Pharm मेडिकल का कोर्स की अवधि 4 साल की है, 4 सालों तक आपको मेडिकल और दवाइयां से जुड़ी जानकारी की जाएगी। दोस्तों इसमें आपको दवाइयां के बारे में काफी डिटेल से जानकारी दी जाती है, यही वजह है कि इस कोर्स में एक साल ज्यादा लगता है।

B.Pharm करने के लिए फीस कितनी लगती है?

दोस्तों जहां तक बात इस Course के Fees की है, तो यह इस बात पर डिपेंड करता है कि आप इस कोर्स को किस कॉलेज या यूनिवर्सिटी से करते हैं। दोस्तों आप इस कोर्स को प्राइवेट और सरकारी दोनों यूनिवर्सिटी से कर सकते हैं और इस कोर्स की फीस कितनी लगेगी यह भी आपको यूनिवर्सिटी के ऊपर ही निर्भर करती है।

जैसे अगर आप किसी बड़ी और प्राइवेट यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेते हैं तो जाहिर सी बात है कि आपको फीस ज्यादा बढ़ाने होगी जबकि अगर आप किसी सरकारी यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेते हैं तो आपको मामूली सी में भी इस कोर्स को कर सकते हैं। वैसे एक अनुमान के मुताबिक इस कोर्स को करने में 2 से 3 लाख या फिर इसे भी ज्यादा फाई लगा सकती है।

एडमिशन कैसे मिलेगा?

दोस्तों हर यूनिवर्सिटी में एडमिशन का प्रोसेस अलग-अलग होता है। कुछ यूनिवर्सिटी ऐसे होते हैं जहां आपको डायरेक्ट एडमिशन मिल जाता है। जबकि कुछ यूनिवर्सिटी ऐसे भी होते हैं जहां ऐडमिशनके Entrance Exam देना होता है। तो आप जिस भी यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना चाहते हैं आप उसकी वेबसाइट पर जाकर या फिर कॉल करके आपको यूनिवर्सिटी में एडमिशन से जुड़ा प्रक्रिया जान सकते हैं, जहां आपको डायरेक्ट एडमिशन मिल जाता है।

B.Pharm Course कहां से करें?

दोस्तों भारत में कई ऐसे यूनिवर्सिटी है जिसमें प्राइवेट और सरकारी दोनों शामिल है, जहां से इस कोर्स को कर सकते हैं, जो B Pharm का कोर्स करवाने के लिए काफी पॉप्युलर है।

  • National Institute of Pharmaceutical Education and Research – Hyderabad
  • BITS Pilani Birla Institute of Technology and Science – Hyderabad
  • Jamia Hamdard University – Delhi
  • National Institute of Pharmaceutical Education and Research – Punjab
  • Institute of Chemical Technology – Mumbai
  • Madras Medical College – Chennai
  • Goa College of Pharmacy – Goa
  • Maharshi Dayanand University – Rohtak
  • University Institute of Pharmaceutical Sciences – Chandigarh
  • Pune College of Pharmacy – Pune

जहां हर साल हजारों छात्र एडमिशन के लिए अप्लाई करते हैं, लेकिन मुश्किल से कुछही छात्र को एडमिशन मिल पाता है। दोस्तों यह यूनिवर्सिटी पूरे देश में काफी प्रतिष्ठित है, अगर आपको इस यूनिवर्सिटी में एडमिशन मिल जाता है तो आप बिना सोचे समझे यहां से बी फार्मा का कोर्स कर सकते हैं।

B.Pharm syllabus क्या होता है?

दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं की B Pharm एक ऐसा कोर्स है जिसे करने के बाद आप मेडिकल के क्षेत्र में काम करेंगे इसलिए दोस्तों इसका सिलेबस भी काफी कठिन होता है। हालांकि अगर आपने अच्छे से पढ़ाई की तो आपको कोई दिक्कत नहीं आएगी इसका सिलेबस क्या है एक्चुअली जानते हैं। कि इसका सिलेबस क्या होता है? दोस्तों इसका सिलेबस जाने से पहले आपको यह बताना जरूरी है कि इसमें कुल 8 सेमेस्टर होते हैं यानी की 1 साल में दो सेमेस्टर और सभी समेस्टर में अलग-अलग सिलेबस है।

पहले समेस्टर (First Semester)

  • Pharmaceutic’s-1 (General and Dispensing Pharmacy)
  • Pharmaceutical Analysis 1
  • Inorganic medicinal chemistry
  • Remedial Maths and Biology
  • Mathematics and Statistics

दूसरा समेस्टर (Second Semester)

  • Pharmaceutics – 2 (Unit Operations)
  • Organic Chemistry
  • Computer Applications
  • Human Anatomy and Physiology
  • Human Anatomy Pathophysiology

तीसरा समेस्टर (Third Semester)

  • Pharmaceutics – 3 (Physical Pharmaceutics)
  • Heterocyclic and Natural Products Chemistry Biochemistry
  • Pharmacognosy and Natural Product-1

चौथा समेस्टर (Forth Semester)

  • Pharmaceutics – 4
  • Pharmacognosy -1
  • Microbiology and Immunology
  • Pharmacognosy and Natural Products – 2

पाचवा समेस्टर (Fifth Semester)

  • Pharmaceutics – 5
  • Medicinal Chemistry-1
  • Pharmacognosy and Natural Products – 3
  • Industrial Management and Pharmaceutical Marketing

छठा समेस्टर (Sisth Semester)

  • Pharmaceutics – 6 (Pharmaceutical Technology)
  • Pharmacology -2
  • Hospital Pharmacy
  • Pharmaceutical Analysis-2

सातवा समेस्टर (seventh Semester)

  • Pharmaceutics – 6 (Pharmaceutical Technology-2)
  • Pharmacology -3
  • Medicinal Chemistry-2
  • Molecular Biology, Genetics and Biotechnology

आठवा समेस्टर (Eighth Semester)

  • Pharmaceutics – 8 (Biopharmaceutics and Pharmacokinetics)
  • Pharmacology -4
  • Pharmaceutical Analysis-3
  • Forensic Pharmacy

B.Pharm करने के बाद करियर स्कोप क्या है?

मेडिकल क्षेत्र में हमेशा Grow करता है। आपको याद होगा 2021-22 में लॉकडाउन जब लगा था और उसे वक्त महामारी के कारण पूरी दुनिया लॉक हो गई थी, जब मेडिकल एक ऐसा क्षेत्र था जो लगातार आगे बढ़ रहा था। उसे दौर में तो मेडिकल Staf की कमी दुनिया भर में हो गई थी। और जिस तरह से हर दिन नई-नई बीमारियां आ रही थी उसे देखते हुए यह कहना मुश्किल नहीं है कि आने वाले समय में मेडिकल का क्षेत्र और भी ज्यादा Grow करने वाला है।

दोस्तों यही वजह है, या फिर प्राइवेट अस्पताल हर जगह ऐसे ट्रेंड मेडिकल ऑफिसर की मांग तेजी से बढ़ती जा रही है। तो अगर अभी B-Fharma का कोर्स करते हैं, तो आपको नौकरी के लिए सोचने की जरूरत नहीं है। क्योंकि सरकारी और प्राइवेट दोनों ही क्षेत्र में B Pharm वाले कैंडिडेट्स की डिमांड हर दिन बढ़ती जा रही है। तो आप अपना खुद का भी बिजनेस शुरू कर सकते हैं, आप चाहे तो मेडिकलस्टोर खोल सकते हैं।

सैलरी कितनी मिलेगी?

कोई भी कोर्स करने से पहले हर स्टूडेंट के मन में यही सवाल होता है, कि इस कोर्स को करने के बाद नौकरी लगने पर सैलरी कितनी मिलेगी। दोस्तों इसमें सैलरी इस बात पर डिपेंड करता है, कि आप किस हॉस्पिटल में काम कर रहे हैं, अगर आप सरकारी नौकरी करते हैं तो आपको अच्छी खासी सैलरी के साथ-साथ कई सरकारी सुविधा भी मिलती है। जबकि अगर आप किसी प्राइवेट हॉस्पिटल में नौकरी करते हैं तो भी आपको काफी अच्छी सैलरी मिलती है। कई बड़े प्राइवेट हॉस्पिटल तो ऐसे हैं जहां मिलने वाली सैलरी इतना ज्यादा होती है, कि उसे देखने के बाद आपको सरकारी नौकरी करने का मन ही नहीं करेगा।

ये भी पढ़े:–करियर में सफलता कैसे पाएं? |How to get success in career 2024

ये भी पढ़े:–Top 10 Diploma Courses after 10th Class हिंदी में 2024

ये भी पढ़े:–12वीं के बाद Mechanical Engineering कैसे करें, Eligibility, Fees, Syllabus, Scope 2024

ये भी पढ़े:–Vocational Course kya hai in Hindi 2024

ये भी पढ़े:–ICAR Exam Kya Hai? Indian Council of Agricultural Research 2024.

ये भी पढ़े:–CID Officer बनने के 10 तरीके Full Details in Hindi 2024

ये भी पढ़े:–Software Engineer Kaise Bne 2024

ये भी पढ़े:–CUET kya hai | Central University entrance test crack कैसे करें Full Details in Hindi 2024

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में B-Fharma क्या है यह अच्छे से समज लिया होगा। यह कोर्स लाइफ को सक्सेसफूल बना देगा।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

Q.1 B.Pharma कोर्स कितने साल का होता है?

A. B-Fharma मेडिकल का कोर्स की अवधि 4 साल की है, 4 सालों तक आपको मेडिकल और दवाइयां से जुड़ी जानकारी की जाएगी।

Q.2 B.Pharm का फुल फॉर्म क्या है?

A. B-Fharma एक बैचलर डिग्री का कोर्स है इसका फुल फॉर्म बैचलर आफ फार्मेसी होता है।

Leave a Comment