About us

Hello दोस्तों, fusionrise.co.in पर आपका स्वागत है, मुझे खुशी है कि आप मेरे और ब्लॉग के बारे में और जानना चाहते हैं।

fusionrise.co.in इस वेबसाइट पे आपको 4 Categories मिलेंगी।

Skill development कौशल विकास

आज की बदलती दुनिया के साथ साथ आप खुद की भी Skills Improve करे। Skills Improve कैसे करे स्किल डेवलपमेंट इस Categorie में आपको सारी जानकारी दी गहि है।

Balancing work And Life

इस Balancing work And Life Categories में आपको अपने जीवन में संतुलन कैसे बनाये रकना है। व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन को कैसे संतुलन लाए, और ऐसी जानकारी आपको इस वेबसाइट में मिल जाएगी।

Career

इस Categorie में आपको अपने जीवन में क्या करना चाहिए क्या नहीं जैसे दसवीं के बाद क्या करना चाहिए क्या नहीं। महत्व पूर्ण आर्टिकल इस वेबसाइट आसान शब्दों में मिल जाएगी।

मेरे Hobby

मुझे ट्रेवलिंग का बोहोत शोक है मै अपने फ्रेंड्स के साथ हर जगा घूमकर कुछ नया सिखने के बाद उसे इंटरनेट पे आसान भाषा में ब्लॉग बनता हु।

मुझे बुक्स पड़ना बोहोत अच्छा लगता है।

मुझे Indoor और Outdoor गेम खेलना बोहोत पसंद है ।

मेरा एजुकेशन :

मै इंजीनियरिंग स्टूडेंट हु और एजुकेशन में डिप्लोमा mechanical engineering कम्पलेटेड है। और अब मै बी-टेक mechanical engineering थर्ड ईयर में हु।

मेरा लक्ष्य

में मुख्य रूप से Skills को इम्प्रूव करने का काम कर रहा हूँ जिससे आप अपने जीवन में सफलता प्राप्त कर सकें इसलिए में ज्यादातर वही जानकारी देता हूँ जिससे आप अपने जीवन में आगे बढ़ सके।

हमारे ब्लॉग fusionrise.co.in पर आपको सही और पूरी जानकारी मिलेगी जो आपको अपने करियर को सफल बनाने में आपकी मदद करेगी यदि आप अपने अंदर एक नई Skill का विकास करना चाहते हैं तो ब्लॉग के साथ जुड़े रहिए।

मैंने देखा की ऐसे बहुत से लोग हैं जो जानकारी प्राप्त करने के लिए इंटरनेट पर आते हैं लेकिन उन्हें सही जानकारी बहुत ही कम मिलती है, इसलिए हमारे ब्लॉग Fusion Rise की पहली प्राथमिकता 100% सही जानकारी प्रदान करना है। और आप अपने जीवन में सफल हो यही मेरा लक्ष्य है।

हमारा उद्देश्य क्या है?

जैसा की हमने ऊपर बताया की इंटरनेट पर ज्यादातर जानकारी अंग्रेजी में है और हिंदी भाषा में बहुत ही कम जानकारी मौजूद है और जो मौजूद है वो आधी अधूरी है।

हमारा उद्देश्य सिर्फ लोगो की मदद करना है इसलिए हम आपको वो जानकारी देते है जो आपको कामयाबी हासिल करने में आपकी सहायता करें इस बदलती दुनिया में सिर्फ डिग्री ही काफी नहीं है आपके पास Skills होना भी आवश्यक है। स्किल्स आपको करियर बनाने, नौकरी पाने और जीवन में आगे बढ़ने में आपकी सहायता करती हैं।

अंत में :

हमारी कोशिश है कि हम आपके मन में आने वाले सभी सवालों के जवाब दे। इसलिए अगर आपका कोई सवाल है तो आप Comment Box के माध्यम से पूछ सकते है। और किसी भी प्रकार के सुझाव या किसी अन्य जानकारी के लिए आप Contact Us के जरिए हमसे संपर्क कर सकते हैं।

आप सभी का दिल से धन्यवाद ब्लॉग पर आने के लिए। मैं उम्मीद करता हूँ इस ब्लॉग पर दी गई जानकारी आपके काम आएगी।