B.sc क्या है Full Detailas in Hindi 2024

बहुत सारे विद्यार्थी की पहली पसंद साइंस से Graduation करना होता है। या फिर 10th के बाद से ही बहुत सारे स्टूडेंट का इंटरेस्ट साइंस की तरफ बढ़ने लगता है, यही वजह है कि ISC करने के बाद B.sc से Graduation करते हैं। दोस्तों साइंस के प्रति स्टूडेंट का झुकाव कोई नया नहीं है। विद्यार्थी को टेक्नोलॉजी या फिर मेडिकल या फिर साइंस से जुड़े क्षेत्र में career बनाना होता है। वैसे स्टूडेंट 12th पास करने के बाद B.sc करना ही पसंद करते हैं।

दोस्तों B.sc कोर्स छात्रों के बीच बोहोत पॉपुलर है, लेकिन क्या आपको B.sc के बारे में सही जानकारी है, कई बार स्टूडेंट B.sc करने की सोचते तो है, लेकिन इसके बारे में सही जानकारी नहीं होने की वजह से वह इस कोर्स को नहीं करते हैं।

1. B.sc क्या है?

B.sc का मतलब होता है बैचलर ऑफ साइंस यह एक Under Graduate कोर्स है। जिसे करने के बाद आप Graduate हो जाते हैं, B.sc एक ऐसा कोर्स है जिसे करने के बाद स्टूडेंट मेडिकल, टेक्नोलॉजी, रिसर्चर और कई अन्य क्षेत्रों में अपना कैरियर बना सकते हैं। जिन भी स्टूडेंट को इन फील्ड में इंटरेस्ट होता है वह बीएससी का कोर्स सिलेक्ट करते हैं। ताकि इन क्षेत्रों में जाने के दरवाजे भी खुल जाए और क्रिएशन भी पूरा हो जाए। दोस्तों बीएससी आज के समय में स्टूडेंट के बीच बहुत पॉपुलर कोर्स है किसी भी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में B. sc के काफी ज्यादा स्टूडेंट्स मिल जाते हैं।

दोस्तों वैसे तो यह एक Undergraduate कोर्स है, लेकिन Bsc को हमेशा BA, B. Com से बेहतर माना जाता है। क्योंकि इस कोर्स को करने के बाद आपके सामने करियर बनाने के ऑप्शन BA, B. Com से ज्यादा होता है।

2. B.sc कितने साल का कोर्स होता है?

दोस्तों अभी तक कई स्टूडेंट्स में बा या बीए ऑनर्स के कोर्स की अवधि को लेकर कंफ्यूजन है। और इसकी वजह है न्यू एजुकेशन पॉलिसी यानी की नई शिक्षा नीति इस साल 2022 में लागू किया गया था और इस शिक्षा नीति के मुताबिक अब कोई भी अंडरग्रैजुएट कोर्स जिसे ग्रेजुएट भी कहते हैं। उसकी अवधि को बढ़ाकर 3 साल से 4 साल कर दिया गया है और यह नया नियम 2023 से लागू हुआ है। यानी की 2023 से जो भी स्टूडेंट Graduation में एडमिशन लिए हैं उन्हें अपना Graduation पूरा करने में 4 साल का वक्त लगेगा।

UGC यानी कि यूनिवर्सिटी ग्रैंड कमीशन के फैसले के बाद अब देश के सभी केंद्रीय विश्वविद्यालय यानी की सेंट्रल यूनिवर्सिटी के अलावा राज्य स्तरीय विश्वविद्यालय के साथ प्राइवेट यूनिवर्सिटी में भी यह नियम लागू हो चुका है। दोस्तों इसका मतलब यह हुआ कि अब आपको ग्रेजुएशन करने में 4 साल लगेंगे।

3. B.sc में एडमिशन कैसे मिलेगा?

दोस्तों B.sc में प्रवेश लेना पहले की तुलना में अब ज्यादा कठिन हो गया है। पहले जहां अगर आपको ठीक-ठाक नंबर आने पर प्रवेश मिल जाता था। वहीं अब अगर आप किसी बड़े यूनिवर्सिटी से बीएससी करना चाहते हैं तो आपको उसके लिए कई तरह के एंट्रेंस एग्जाम देने होंगे आज के समय जितने भी बड़े-बड़े यूनिवर्सिटी है फिर चाहे वह प्राइवेट हो या फिर गवर्नमेंट सभी एंट्रेंस एग्जाम के जरिए ही स्टूडेंट को एडमिशन देते हैं। तो आप जिस भी यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना चाहते हैं उसकी वेबसाइट पर जाकर आप उसमें एडमिशन से जुड़ी प्रक्रिया को जान ले और अच्छे से समझ लें।

4. Qualification क्या चाहिए?

दोस्तों अगर आप Bsc में प्रवेश लेना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले तो 12th पास करना होगा। लेकिन दोस्तों ध्यान रहे की 12th अगर आपने आर्ट से या फिर कॉमर्स से किया है, तो आपको Bsc में प्रवेश नहीं मिलेगा। अगर आप Bsc का कोर्स करना चाहते हैं तो आपको 12th में भी साइंस से करना होगा।

जिसमें PCB यानी की फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी होना चाहिए। या फिर PCM से इसका मतलब होता है फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स अगर इंटरमीडिएट में आपकी यह सारे सब्जेक्ट है। तभी आप बीएससी में प्रवेश ले सकते हैं इसके साथ ही दोस्तों याद रहे की 12th में आपका नंबर भी काफी इंपोर्टेंट रखते हैं अगर आपका नंबर 12th में ठीक-ठाक नहीं आया तो फिर आपको प्रवेश मिलने में काफी परेशानी हो सकती है।

5. B.sc में कितनी सब्जेक्ट होते हैं?

इसके बाद जानते हैं कितनी सब्जेक्ट होते हैं, दोस्तों जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया है कि इसमें मेडिकल, टेक्नोलॉजी से जुड़े कोर्स होते हैं। तो इसके सब्जेक्ट भी आपको इसी से जुड़े हुए होंगे। आपको जिस सब्जेक्ट में इंटरेस्ट हो, आप उसकी पढ़ाई कर सकते हैं।

B.sc में कौन-कौन से कोर्स होते हैं

  • बीएससी इन फिजिक्स (B.Sc in Physics)
  • बीएससी इन केमेस्ट्री (B.Sc in Chemistry)
  • बीएससी इन बायोलॉजी (B.Sc in Biology)
  • बीएससी इन मैथमेटिक्स (B.Sc in Mathematics)
  • बीएससी इन आईटी (B.Sc in IT)
  • बीएससी इन कंप्यूटर साइंस (B.Sc in Computer Science)
  • बीएससी इन माइक्रोबायोलॉजी (B.Sc in Microbiology)
  • बीएससी इन बायोटेक्नोलॉजी (B.Sc in Biotechnology)
  • बीएससी इन बायोकेमेस्ट्री (B.Sc in Biochemistry)
  • बीएससी इन बॉटनी (B.Sc in Botany)
  • बीएससी इन जूलॉजी (B.Sc in Zoology)
  • बीएससी इन नर्सिंग (B.Sc in Nursing)
  • बीएससी इन एग्रीकल्चर (B.Sc in Agriculture)
  • बीएससी इन ज्योग्राफी (B.Sc in Geography)
  • बीएससी इन इकोनॉमिक्स (B.Sc in Economics)
  • बीएससी इन फैशन डिजाइनिंग (B.Sc in Fashion Designing)

आप इन तमाम सब्जेक्ट में Bsc कर सकते हैं आजकल लगभग सारे यूनिवर्सिटी में यह कोर्स करवाए जाते हैं आप चाहे तो सरकारी यूनिवर्सिटी से भी कर सकते हैं या फिर प्राइवेट यूनिवर्सिटी से भी कर सकते हैं।

6. B.sc के बाद किस क्षेत्र में नौकरी कर सकते हैं?

B.sc सब्जेक्ट के नाम जानने के बाद आपको इतना तो अंदाजा हो गया होगा कि अगर आप B.sc करते हैं, तो डिपेंड करता है कि आपने किस सब्जेक्ट से बीएससी किया है। जैसे अगर आपने केमिस्ट्री से किया है तो आप रिसर्च के क्षेत्र में अपना कैरियर बना सकते हैं। जबकि अगर आपने बायोलॉजी से किया है तो आप मेडिकल के क्षेत्र में Job कर सकते हैं।

जबकि अगर आपने कंप्यूटर साइंस से किया है तो आप टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में अपना कैरियर बना सकते हैं। दोस्तों बीएससी करने के बाद जो कि आप ग्रेजुएट हो जाते हैं, तो आप उसके बाद क्रिएशन लेवल पर निकलने वाली सरकारी भर्तियों में भी आवेदन कर सकते हैं। या फिर अगर आप प्राइवेट सेक्टर में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो आपके सामने वह भी विकल्प खुला रहता है।

7. B.sc में करियर स्कोप क्या है?

स्कोप क्या है, दोस्तों जो विद्यार्थी Bsc करना चाहते हैं उनके मन में यह भी सवाल होता है, कि आखिर Bsc करने के बाद करियर का क्या स्कोप है। इसमें हमें कितनी सफलता मिलेगी, तो दोस्तों अपने Bsc चाहे किसी भी सब्जेक्ट से किया है, अगर आपने ईमानदारी और पूरे लगन के साथ पढ़ाई की है तो जिस भी सब्जेक्ट में अपने पढ़ाई की है उसमें आप काफी आगे बढ़ सकते हैं। इससे अगर आपने Bsc कंप्यूटर साइंस से किया है तो आप टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में काफी आगे जा सकते हैं।

आज के समय में दुनिया भर की कंपनियां कंप्यूटर साइंस करने वाले विद्यार्थी को ऐड करती है और वह भी अच्छे खासे पैकेज के साथ आज के समय में लाखों विद्यार्थी ऐसे हैं जो Bsc से कंप्यूटर साइंस करने के बाद दुनिया की टॉप कंपनी में काम कर रहे हैं।

8. किस यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले?

दोस्तों यह सवाल हर विद्यार्थी के मन में आता है, कि उन्हें किस यूनिवर्सिटी से Bsc करना चाहिए। यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना है यह पूरी तरह से आपका फैसला होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि हर स्टूडेंट के साथ अलग-अलग स्थिति होती है जैसे कोई छात्र आर्थिक रूप से कमजोर होता है तो वह बड़ी प्राइवेट कॉलेज की Fees नहीं भर पाते हैं, या फिर कई बार किसी यूनिवर्सिटी के एंट्रेंस टेस्ट में पास नहीं हो पाते हैं।

इसकी वजह से उन्हें किसी छोटे-मोटे कॉलेज में या फिर किसी छोटे शहर के प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन लेना पड़ता है लेकिन दोस्तों एक बात याद रहे कि आप किसी भी कॉलेज यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले, लेकिन जहां भी एडमिशन ले उसमें अगर आपने पढ़ाई अच्छे से की तो आप बड़े कॉलेज से इस कोर्स को करने वाले को भी आप पीछे छोड़ सकते हैं।

ये भी पढ़े:–करियर में सफलता कैसे पाएं? |How to get success in career 2024

ये भी पढ़े:–Top 10 Diploma Courses after 10th Class हिंदी में 2024

ये भी पढ़े:–12वीं के बाद Mechanical Engineering कैसे करें, Eligibility, Fees, Syllabus, Scope 2024

ये भी पढ़े:–Vocational Course kya hai in Hindi 2024

ये भी पढ़े:–ICAR Exam Kya Hai? Indian Council of Agricultural Research 2024.

ये भी पढ़े:–CID Officer बनने के 10 तरीके Full Details in Hindi 2024

ये भी पढ़े:–Software Engineer Kaise Bne 2024

ये भी पढ़े:–CUET kya hai | Central University entrance test crack कैसे करें Full Details in Hindi 2024

निष्कर्ष 

आपको अछेसे समज आया होगा की B.sc क्या है। B.sc करके आप अपना करियर बना सकते है। B.sc में कहि तरा के कोर्स है, जो आपने आर्टिकल में पढ़ लिया होगा, और अच्छे से समज लिया होगा।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

Q.1 B.sc का मतलब क्या है?

A. B.Sc का मतलब होता है Bachelor of Science

Q.2 B.sc कितने साल का कोर्स होता है?

A. न्यू एजुकेशन पॉलिसी यानी की नई शिक्षा नीति इस साल 2022 में लागू किया गया था और इस शिक्षा नीति के मुताबिक अब कोई भी अंडरग्रैजुएट कोर्स जिसे ग्रेजुएट भी कहते हैं। उसकी अवधि को बढ़ाकर 3 साल से 4 साल कर दिया गया है और यह नया नियम 2023 से लागू हुआ है

3 thoughts on “B.sc क्या है Full Detailas in Hindi 2024”

Leave a Comment