CA कैसे बनें? (How to become a CA) CA kaise bane full information in Hindi 2024?

CA का मतलब है Chartered Accountant नाम सुनते ही पता चल गया होगा की CA क्या है। CA का work क्या है, किसी बिसनेस का फाइनेंसियल तरीके से मैनेज करना यह CA का काम है, CA कोर्स कहा से करें। CA kaise bane full information आपको इस लेख में बतायेगे।

CA (Chartered Accountant) क्या होता है? CA kaise bane

CA का काम फाइनेंसियल लेखा जोकि तैयार करना, फाइनेंसियल एडवाइस देना, ऑडिट अकाउंट एनालिसिस करना और टैक्स से रेलेटेड काम करना होता है। CA यह कोर्स भारत में अधिक डिमांड वाले कोर्सेज में से एक है। यह बोहोत ही ज्यादा स्पेशल माना जाता है। इसमें काम करने वालो को अच्छा पैकेज मिलता है। एक अकाउंटेंट बोहोत तरा के काम करता है।

जैसे:- स्पेशल ऑडिट, इंटरनल ऑडिट, फाइनेंशियल गाईड, फाइनेंस, टैक्स।

CA यह कोर्स का डिमांड मार्केट में कभी खतम नहीं हो सकता। इस Post पे काम करने वाले लोगो को बोहोत ही ज्यादा सम्मान मिलता है। यह कोर्स भारत में बोहोत ज्यादा पॉपुलर है।

CA कोर्स कहा से करें?

भारत में सिर्फ CA की पढ़ाई ICAI (Institute of Chartered accountant of indai) के माध्यम से ही होती है।

CA की पढ़ाई के लिए रजिस्ट्रेशन कहाँ करें?

CA में पढ़ाई करने के लिए सबसे पहले ICAI यहा रेजिस्ट्रेशन करना पडेगा। इसके बाद ही CA में एडमिशन ले सकते है। यानि भारत में CA की पढ़ाई करने के लिए एक संस्था वह एक मात्र ICAI है दूसरा कोही नहीं, ICAI के ऑफिशल वेबसाइट www.icai.org के माध्यम से यह कोर्स में रेजिस्ट्रेशन करवाकर पढ़ाई कर सकते है।

CA करने के लिए Qualification क्या चाहिए?

CA बने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए अच्छे से जानते है, CA की पढ़ाई करनें ले लिए दो ऑप्शन मिलते है।

  • CA foundation root
  • Direct entry root

CA Foundation root:- CA Foundation root क्या होता है यह जानते है। इसके माध्यम से CA कोर्स में एंट्री कैसे मिलती है, CA Foundation root CA Course का पहला चरण होता है। इसके लिए Qualification दसवीं पास होना जरुरी है। दसवीं पास करने के बाद यह कोर्स में एडमिशन कर सकते है। CA कोर्स में रजिस्ट्रेशन के बाद चार महीने का स्टडी टाइम complete करना पड़ता है। इसके बाद परीक्षा दे सकते है, यह ध्यान रके की CA Foundation की परीक्षा तभी दे सकते है, जब बारवीं के परीक्षा के लिए Apper हुए हो या पास कर दिए हो।

Direct entry root:- जैसे की नाम से पता चल गया होगा की, यह ऐसा माध्यम है जिसके तहत CA Cource में dairect entry ले सकते है। कहि लोगों के मन में सवाल उठ रहा होगा कैसे? Direct Entry root के माध्यम से एंट्री ले सकते है। इसके लिए जो Qualification निर्धारित की है वह कॉमर्स सब्जेक्ट्स से 55% मार्क के साथ ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट हो, अन्य सब्जेक्ट्स 65% के साथ ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट किए हो, या वह छात्र ICAI और ICSI कर रके हो। इन सभी छात्रों को Dairect root के माध्यम से CA Course में एडमिशन मिलती है।

ये भी पढ़े:–करियर में सफलता कैसे पाएं? |How to get success in career 2024

ये भी पढ़े:–Top 10 Diploma Courses after 10th Class हिंदी में 2024

ये भी पढ़े:–12वीं के बाद Mechanical Engineering कैसे करें, Eligibility, Fees, Syllabus, Scope 2024

ये भी पढ़े:–Best Computer Course after 10th and 12th in Hindi 2024

ये भी पढ़े:–Vocational Course kya hai in Hindi 2024

ये भी पढ़े:–ICAR Exam Kya Hai? Indian Council of Agricultural Research 2024.

ये भी पढ़े:–CID Officer बनने के 10 तरीके Full Details in Hindi 2024

ये भी पढ़े:–Software Engineer Kaise Bne 2024

ये भी पढ़े:–CUET kya hai | Central University entrance test crack कैसे करें Full Details in Hindi 2024

CA की पढ़ाई कितने Level में होती है?

CA की पढ़ाई 3 Level में होती है।

  • CA Foundation
  • CA Intermediate
  • CA Final

CA Foundation:- CA Foundation यह CA Course में एडमिशन के लिए सबसे पहला चरण होता है। दसवीं के बाद रजिस्ट्रशन करवा सकते है और बारवीं के बाद इस लेवल को क्लियर कर सकते है। इसकी परीक्षा देने से पहले 4 महीने का study period complete करना पड़ता है। तभी आप पेपर दे सकते है, CA Foundation में चार पेपर होते है। दो पेपर Descriptive और दो पेपर ऑब्जेक्टिव होते है। इनमे पास होने के लिए आपको प्रत्येक सब्जेक्ट में individually 40% और एग्रीग्रेड 50% लाना पड़ता। CA Foundation की परीक्षा साल में दो बार होती है, पहली परीक्षा मई और दूसरी नवंबर में होती है। यह दोनों परीक्षा दे सकते है।

CA Intermediate:- CA Foundation clear होने के बाद CA Intermediate के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। CA Intermediate रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद 8 महीने का study period complete करना पड़ता है। इसमें 8 subjects होते है। जोकि 2 group में बटे होते है। दोनों group में चार चार subject होते है, इसमें भी पास होने का वहीं नियम है, जो CA Foundation में है। प्रत्येक subject में individually 40% और एग्रीग्रेड 50% लाना पड़ता।

जब एक या दोनो ग्रुप की परीक्षाएं क्लियर कर देते है। तो आप आर्टिकलशिप करने के लिए इलेजिबल हो जाते है, जो पुरे का कोर्स के लिए महत्वपूर्ण बाथ होती है। यही से CA कोर्स में करियर की शुरुवात होती है। यहा पर एक बाथ ध्यान रकनी होगी का आर्टिकलशिप के लिए enroll करने से पहले आपको इंटरमीडिएट लेवल का एक या दो ग्रुप क्लियर करना होता है। साथ ही 4 सफ्ताह का Intermediate IT और Soft skill प्रोग्राम कम्प्लीट करना पड़ता है। इसके बाद ही तीन साल की प्रैक्टिकल ट्रेनिंग के लिए इंरीले हो सकते है, का की सबसे कठिन स्टेज यही होती है। सही तरीके से मेहनत करोगे तो यह कोही कठिन काम नहीं है।

CA Final:- CA फाइनल में 8 पेपर होते है, चार चार की संख्या में दो ग्रुप में बठे होते है, CA Final में भी पासिंग वही है जो CA Foundation और CA Intermediate में है। प्रत्येक सब्जेक्ट में individually 40% और एग्रीग्रेड 50% लाना पड़ता। CA Final में भी 4 सफ्ताह का Advance IT और Soft skill प्रोग्राम complete करना पड़ता है। तभी CA फाइनल exam के लिए Eligibil हो जाहोगे, आर्टिकलशिप और दोनों ग्रुप को complete कर लेते है तो Eligibil हो पाते है, ICAI के Member बनने के लिए, मतलब आप CA (Chartered Accountant) बन जाते हो।

CA की पढ़ाई कितने वर्ष की होती है?

Chartered Accountant की पढ़ाई चार साल की होती है, अगर तीनों LEVEL को Time to time proparly clear कर लेते है, तो चार साल में पढ़ाई complate हो जाती है। लेकिन ऐसे बोहोत कम छात्र कर पाते है। क्योकि यह बोहोत ही ज्यादा कठिन कोर्स माना जाता है।

CA करने के बाद जॉब कहा मिलेंगी?

CA करने के बाद जॉब कहा मिलेंगी?

CA कोर्स complate करने के बाद जॉब के लिए नहीं सोचना पढ़ेगा, क्योकि फाइनल से ही जॉब के ऑफर आना चालु जायेंगे, फाइनेंस अकाउंट्स, अकाउंट्स मैनेजर, टैक्स डिपार्टमेंट में फाइनेंस मैनेजर, फाइनेंशियल बिजनेस एनालिस्ट, फाइनेंशियल कंट्रोलर, ऑडिटिंग/इंटरनल ऑडिटिंग, मैनेजिंग डायरेक्टर, सीईओ, फाइनेंस डायरेक्टर, स्पेशल ऑडिटर, चीफ अकाउंटेंट, चीफ इंटरनल ऑडिटर यह पोस्ट पर एक्सपीरियंस के हीसाब से जॉब मिल जायेंगी। वैसे ही ICAI placement प्रोवाइड करती है

CA करने के बाद कितनी Salary मिलती है?

CA करने के बाद कम से कम 50000 हजार Monthly सैलरी मिल जाती है। और ज्यादा से ज्यादा सैलरी की बात करे तो 500000 lack का Yearly पैकेज मिल जाता है।

Q.1 CA कोर्स के बाद क्या कर सकते हैं?

A. CA करने के बाद आगे की पढ़ाई या जॉब भी कर सकते हो।

Leave a Comment