CUET kya hai | Central University entrance test crack कैसे करें Full Details in hindi 2024

इस आर्टिकल में जानेगे की CUET kya hai, सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एडमिशन कैसे ले, CUET क्यों जरूरी है, CUET यह टेस्ट की शुरुवात २०२२ में हुई। मेरिट के हिसाब से हो रहे एडमिशन के वजा से मन चाही यूनिवर्सिटीज में एडमिशन नहीं मिल पाती। इसलिए UGC ने एंटरेंस एग्जाम लाया है। इसके तहत कोही भी स्टूडेंट एग्जाम पास करके अपने पसंदीदा यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले सकते है। स्कूल पास करके स्टूडेंट कॉलेज के तरफ बढ़ते है। हमारे देश में कहि तरा के कॉलेज है। ऊनि में से कुछ प्राइवेट तो कुछ गोरमेंट कॉलेज है।

1. CUET kya hai?

सबसे पहले हम यह जान लेते हैं कि CUET आखिर है क्या? दोस्तों दरअसल CUET का फुल फॉर्म होता है, सेंट्रल यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट। अब समझते हैं CUET यह होता क्या है? तो दोस्तों दरअसल ये एक entrance exam है, मतलब अगर किसी स्टूडेंट को 12th के बाद यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन में एडमिशन लेना है, तो उसे CUET का एग्जाम पास करना होगा। इस एग्जाम को पास करने के बाद ही आपको एडमिशन मिल पाएगा, दोस्तों इस टेस्ट को देश भर में NTA द्वारा आयोजित करवाया जाता है।

NTA का फुल फॉर्म होता है नेशनल टेस्टिंग एजेंसी का नाम पहले COCET था। जिसे बाद में UGC ने बदलकर CUET कर दिया, यानी कि आज के समय में आपको अगर ग्रेजुएशन में एडमिशन लेना है, तो आपको CUET का एग्जाम देना ही होगा।

2. सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एडमिशन कैसे ले?

पहले अधिकतर यूनिवर्सिटी में अलग-अलग फॉर्म निकलते थे जिसको भरके स्टूडेंट एडमिशन ले सकता था, उस समय स्टूडेंट के नबंर के हिसाब से मेरिट बनता था। कहि स्टूडेंट बारवीं में कम नंबर पाने के वजा से सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एडमिशन नहीं मिल पाती थी। इसके वजा से UGC ने CUET पेपर लेने का निर्णय लियाCUET इन्टरेन्स एग्जाम पास करके सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले सकता है।

3. CUET क्यों जरूरी है?

दरअसल पहले 12th पास करने के बाद कई स्टूडेंट को दिल्ली मुंबई जैसे शहरों के बड़े यूनिवर्सिटी में एडमिशन नहीं मिल पाता था। क्योंकि 12th में उनके नंबर कम होते थे मतलब इन यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए कट ऑफ 99% रहता था। ऐसे में जिन स्टूडेंट का नंबर 90 या 95 रहता था उन स्टूडेंट को एडमिशन नहीं मिल पाता था। इसी को देखते हुए UGC ने कट व्यवस्था लागू की। इसके तहत अगर किसी स्टूडेंट का नंबर 12th में कम भी है, लेकिन अगर वह पढ़ने में तेज है, तो CUET एग्जाम को पास करने के बाद टॉप यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले सकता है।

4. CUET entrance exam cut off कितना रहता है?

कई स्टूडेंट का यह भी सवाल होता है, की CUET के एग्जाम में बैठने के लिए 12th में कितना परसेंट नंबर लाना जरूरी होता है। तो दोस्तों CUET ने बहुत सोच समझकर परसेंट लागू किया है। अगर आप जनरल केटेगरी से है तो 12th में आपका नंबर कम से कम 50% होने चाहिए जबकि अगर आप रिजर्वेशन कैटिगरी से है तो 12th में आपका नंबर 45% होना चाहिए अगर इतने परसेंट नंबर आपके हैं तो आप इस एग्जाम में बैठ सकते हैं।

5. CUET में Eligibility Criteria क्या है?

जैसा कि आप जानते हैं कि सीबीटी अंडरग्रैजुएट प्रोग्राम है। यानी कि CUET एग्जाम को पास करने के बाद आपको ऑपरेशन में एडमिशन मिलेगा। तो दोस्तों इसके लिए आपका किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th पास होना जरूरी है। अगर आप 12th पास है तो आप इस एग्जाम में बैठ सकते हैं। दोस्तों कई स्टूडेंट का यह भी सवाल होता है कि क्या इसमें कोई एज लिमिट भी है, तो दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं कि पढ़ने की कोई उम्र नहीं होती है इसलिए इसमें आगे कोई फैक्टर नहीं है। आप किसी भी उम्र के हो, आप अगर 12th पास है तो आप इस एग्जाम में बैठ सकते हैं।

ये भी पढ़े:–करियर में सफलता कैसे पाएं? |How to get success in career 2024

ये भी पढ़े:–Top 10 Diploma Courses after 10th Class हिंदी में 2024

ये भी पढ़े: –12वीं के बाद Mechanical Engineering कैसे करें, Eligibility, Fees, Syllabus, Scope 2024

ये भी पढ़े: –Civil Engineer kaise bane|Civil Engineer क्या होता है? 2024

ये भी पढ़े: –Software Engineer Kaise Bne 2024

ये भी पढ़े: –CA कैसे बनें? (How to become a CA) CA kaise bane full information in Hindi 2024?

6. CUET Exam कब होता है?

कई स्टूडेंट को इसके बारे में पता नहीं होता है की CUET का एग्जाम साल में एक ही बार होता है। इसलिए आप इसका एग्जाम मिस बिल्कुल भी ना करें। क्योंकि अगर एक बार मिस हो गया तो इसका मतलब आपका 1 साल बर्बाद हो सकता है। दोस्तों जहां तक बात एग्जाम की है, तो इसका एग्जाम May के महीने में होता है। तो अगर आप भी एग्जाम देना चाहते हैं।

7. CUET फॉर्म कैसे भरें?

दोस्तों कई स्टूडेंट एग्जाम में इसलिए नहीं बैठ पाते क्योंकि उनका फॉर्म रिजेक्ट हो जाता है। और फॉर्म रिजेक्ट होने का असली वजह है फार्म सही से नहीं भरना। दोस्तों फॉर्म भरते समय छोटी छोटी बातों का खास ध्यान रखना पड़ता है क्योंकि अगर एक भी पॉइंट गलत हुआ तो आपका फॉर्म रिजेक्ट हो जाता है इसलिए फॉर्म भरते समय एक-एक पॉइंट को अच्छे से समझे उसके बाद ही फॉर्म भरे।

8. CUET Exam फार्म की फीस कितनी है?

दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं कि किसी भी एग्जाम का फॉर्म भरने के लिए एग्जाम की फीस भरनी पड़ती है। तो अगर आप CUET का फॉर्म भरते हैं तो, आपको इसमें FEES भरनी होगी। हालांकि इसमें अलग-अलग कैटेगरी के हिसाब से अलग-अलग FEES तय की गई है।

CategoryFees
General category750 रुपए
OBC category700 रुपए
SC & ST650 रुपए

जैसे जनरल कैटेगरी के कनेक्ट्स के लिए 750 रुपए, OBC कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए ₹700, SC, ST के कैंडिडेट्स के लिए 650 रुपए रखी गई है। दोस्तों याद रहे कि इसकी Fees आप सिर्फ ऑनलाइन ही भर सकते हैं। जैसे नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, यूपीआई वॉलेट दोस्तों आप fees भरते समय बेहद सावधानी बढ़ाते हैं। क्योंकि गलती हो जाने के बाद काफी दिक्कत हो सकती है।

9. CUET latest exam pattern क्या है?

दोस्तों CUET एग्जाम का पैटर्न पहले के मुकाबले बदल गया है। इसलिए इसे समझना बहुत जरूरी है, आपके लिए भी इसको समझाना बहुत जरूरी है। क्योंकि एग्जाम पैटर्न समझने के बाद आपके एग्जाम की तैयारी करने में काफी हेल्प मिलेगी। तो चलिए अब डिटेल से एग्जाम पैटर्न को समझते हैं।

  • CBT एक्जाम ऑनलाइन मोड में ही होगा।
  • एग्जाम में तीन घंटे का समय मिलता है।
  • हर क्वेश्चन के लिए आपको पांच अंक मिलेंगे।
  • हर गलत आंसर देने पर एक नंबर कट जाएंगे।

दोस्तों एग्जाम तीन क्षेत्र में होता है। जैसे Section 1a/1b, Section 2, Section 3 होता हैं।

दोस्तों क्षेत्र 1a में भाषा का एग्जाम होता है, जिसमें कुल 13 लैंग्वेज में होता है आप अपनी पसंद के हिसाब से किसी भीएक भाषा का सेलेक्ट कर सकते हैं।

दोस्तों क्षेत्र 2 Optional है, यानी कि अगर आप चाहे तो Section 2 का एग्जाम दे सकते हैं और अगर आपका मन ना हो तो आप इसे Skip भी कर सकते हैं।

अब किस क्षेत्र में कितने क्वेश्चन है यह भी जान लेते हैं।

  • Section 1A, 1B में 50 क्वेश्चन होते हैं।
  • Section 2 में 45 से 50 क्वेश्चन होते हैं।
  • Section 3 में 60 क्वेश्चन होते हैं।

10. CUET Exam New Syllabus क्या है?

दोस्तों सिटी के एग्जाम पैटर्न ही नहीं बल्कि सिलेबस में भी काफी बदलाव आया है। इसलिए इसकी तैयारी करने से पहले इसे भी समझना जरूरी है। ताकि आपकी तैयारी अच्छे से हो। तीनों क्षेत्र में किस-किस सब्जेक्ट से क्या-क्या क्वेश्चन पूछे जाएंगे उसे समझ लेते हैं।

SectionName of the sectionCUET Syllabus in Brief
Section 1A & 1B
Language
Reading Comprehension (RC), Grammar, books, Name of the authors, etc.
Section 2Domain SubjectsComplete 12th NCERT syllabus
Section 3General TestGeneral awareness, numerical abilities, logical reasoning, etc.
2024 CUET Exam New सिलेबस है।

11. CUET एग्जाम की तैयारी कैसे करें?

दोस्तों किसी भी एग्जाम की तैयारी करना किसी भी स्टूडेंट के लिए सबसे कठिन होता है। जैसा कि आप जानते हैं, CUET एक्जाम यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए होता है। इसलिए इसका एग्जाम भी काफी कठिन होता है, तो इसकी तैयारी भी आपको अच्छे से करना होगा।

दोस्तों इसकी तैयारी के लिए आप पिछले साल या फिर उससे पहले के साल के एग्जाम पेपर्स को देख सकते हैं, और उसे तैयारी कर सकते हैं। इसके अलावा आप सिलेबस में दिए गए सब्जेक्ट के हिसाब से तैयारी कर सकते हैं। अगर आप इस तरह से तैयारी करते हैं तो आपकी तैयारी अच्छे से हो जाएगी।

अंतिम विचार

आप ने जान लिया होगा की CUET kya hai, एडमिशन कैसे ले, फॉर्म कैसे भरें, एग्जाम पैटर्न क्या है, New सिलेबस क्या है, एग्जाम की तैयारी कैसे करें छोटी से छोटी बाथ इस आर्टिकल में बताहि है।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

Q.1 CUET का मतलब क्या है?

CUET का मतलब होता है, सेंट्रल यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट।

Leave a Comment