दोस्तों बहुत सारे छात्र मेडिसिन यानी दवा के क्षेत्र में अपना Careers बनाना चाहते हैं। ऐसे में उनके पास एक बहुत ही अच्छा कोर्स है, D Pharma मतलब डिप्लोमा इन फार्मेसी। इस क्षेत्र में करियर की अपार संभावनाएं हैं, क्योंकि दिन प्रतिदिन मेडिकल सेक्टर तेजी से आगे बढ़ रहा है। और इसके साथ ही फार्मेसी सेक्टर भी तेजी से आगे बढ़ रहा है और Job की संभावनाएं भी बढ़ती जा रही है। ऐसे में इस क्षेत्र में सबसे छोटा कोर्स है D Pharma।
दोस्तों इस Artical में डी फार्मा कोर्स से रिलेटेड पूरी जानकारी देने वाला हूं। Artical में आप क्या-क्या जानेंगे उसको पहले समझ लीजिए।
1. D Pharma कोर्स क्या होता है?
D. Pharm कोर्स क्या होता है, दोस्तों D. Pharm एक डिप्लोमा कोर्स है। और इसका फुल फॉर्म होता है डिप्लोमा इन फार्मेसी, डी फार्मा में छात्र को कई बातें सिखाई जाती है, जैसे की दवाइयां को कैसे बनाया जाता है, दवाइयां की मार्केटिंग कैसे की जाती है, दवा को स्टोर कैसे किया जाता है इसके अलावा फार्मेसी से संबंधित सॉफ्टवेयर का भी नॉलेज दिया जाता है। दोस्तों डी फार्मा फार्मेसी विज्ञान में एक बहुत लोकप्रिय कोर्स है आज के समय में फार्मेसी एक्सपर्ट्स की डिमांड बहुत ही ज्यादा है।
2. D.Pharma कोर्स में Qualification क्या चाहिए?
D Pharma करने के लिए आपका 12th पास होना चाहिए Science सब्जेक्ट के साथ, 12th में PCM या PCB आप यह कोर्स कर सकते हैं। PCM का मतलब होता है फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स और PCB का मतलब होता है फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी इन दोनों में से अपने कोई भी Strem से 12th किया है आप यह कोर्स कर सकते हैं। ध्यान रखिए 12th में आपका मिनिमम 50% मार्क्स होना Compulsory है, कुछ प्राइवेट कॉलेज इससे कम या ज्यादा मार्क्स पर भी एडमिशन देते हैं।
3. D.Pharma कोर्स कितने साल का होता है?
D Pharm कोर्स कितने साल का होता है, दोस्तों D.Pharm कोर्स 2 साल का होता है। और एग्जाम के चार सेमेस्टर होते हैं चारों सेमेस्टर को पास करना होगा तभी D Pharma का कोर्स पूरा होगा। ध्यान रखिए यह कोर्स वार्षिक ही होता है लेकिन इसे 4 सेमेस्टर में डिवाइड किया हुआ है।
4. D.Pharma में एडमिशन के लिए Entrance Test कौन-कौन से होते हैं?
D. Pharma कोर्स आप Government Colleges या Private Colleges से भी कर सकते हैं। Government Colleges से अगर आप इस कोर्स को करते हैं तो आपको एंट्रेंस एग्जाम देना होगा एंट्रेंस एग्जाम की मेरिट के आधार पर आपको एडमिशन मिलता है। अगर आप Private Colleges से यह कोर्स करना चाहते हैं तो आपको डायरेक्ट भी एडमिशन मिल जाता है, आप Government Polytechnic के द्वारा भी Government Colleges से डी फार्मा कोर्स कर सकते हैं। इसके अलावा कई एग्जाम भी होते हैं जिनको पास करने पर आप Government College से D. Pharma कोर्स कर सकते हैं। जैसे GPET, JEE PHARMACY, AU AIMEE, UPSEE, JEE POLYTECHNIC आदि।
5. D.Pharma का कोर्स किस College से करें?
D Pharma कोर्स इंडिया में बहुत सारे College करवाती है। आप किसी भी अच्छे फार्मेसी कॉलेज से डी फार्मा कोर्स कर सकते हैं। College से डी फार्मा करें जहां प्लेसमेंट का अच्छा रिकॉर्ड हो किसी भी फार्मेसी कॉलेज में एडमिशन लेने से पहले ठीक से confirm कर लें कि वह कॉलेज फार्मेसी काउंसिल आफ इंडिया से मान्यता प्राप्त है या नहीं।
चलिए आपको कुछ सिलेक्टेड College के नाम बता रहा हूं जहां से आपके कोर्स कर सकते हैं
- Delhi Pharmaceutical Science and Research University–New Delhi
- Bihar College of Pharmacy
- Rakshpal Bahadur of Pharmaceutical Science- Manipal, Karnataka
- Chitkara University–Patiala
- Devbhoomi Group of Institutes–Dehradun
- Wisdom School of Management–Ahmedabad
- Deccan School of Pharmacy–Pune
- Jamia Hamdard Institute–Delhi
- IFTM University–Moradabad
- Swami Vivekanand Suhato University–Uttar Pradesh
- –Mahendra Gayatri Paramedical College–Bareilly
- Integral University–Lucknow
- Bundelkhand University–Jhansi
- Mangalayatan University–Aligarh
दोस्तों अभी तक इतना कुछ जाने के बाद, भी Artical में कहीं Confusion है, तो कमेंट कर सवाल पूछ सकते हैं।
6. D. Pharma कोर्स की फीस कितनी होती है?
दोस्तों D Pharma कोर्स की फीस Government Colleges और Private Colleges में अलग-अलग होती है। वहीं Government College के Fees की बात करो तो करीब 40000 हजार के करीब होती है। वहीं Private Colleges की बात करो तो इसकी फीस 80000 से 1 लाख के करीब होती है। ध्यान रखिए आप जिस कॉलेज से भी D Pharma कोर्स करते हैं। आप सबसे पहले उसे कॉलेज की फीस के बारे में Details से समझ लीजिए उसके बाद ही एडमिशन लीजिए।
7. D. Pharma कोर्स Syllabus
डी फार्मा कोर्स 2 साल का होता है, लेकिन एग्जाम चार बार होते हैं मतलब चार सेमेस्टर में इस कोर्स को पूरा किया जाता है। वह कॉलेज पर डिपेंड करता है कि वह एग्जाम कैसे लेते हैं।
1st Year Syllabus
- Pharmaceutical 1
- Pharmaceutical Chemistry 1
- Biochemistry Clinical Pathology
- Human Anatomy and Physiology
- Health Education Community Pharmacy
2nd Year Syllabus
- Pharmaceutical 2
- Pharmaceutical Chemistry 2
- Pharmaceutical jurisprudence
- Drug Store Business Management
- Hospital Clinical Pharmacy
8. D. Pharma करने पर जॉब कहां मिलेगी?
दोस्तों D. Pharma फार्मेसी क्षेत्र में उज्ज्वल कैरियर विकल्प है फार्मेसी कंपनी या मार्केट में एक D. Pharma की छात्र की काफी डिमांड है। आपको पता है की नई-नई दावों की खोज हर रोज हो रही है, यह कारण है कि पिछले कुछ वर्षों से फार्मेसी स्पेशलिस्ट दवा रिसर्च और दवा के बिजनेस में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि डिप्लोमा इन फार्मेसी के बाद ही आपको आसानी से जॉब मिल सकता है।
सरकारी नौकरी के लिए आप यहां आवेदन कर सकते हैं
- Karnataka Antibiotic & Pharmaceutical Ltd
- Indian Drug & Pharmaceutical Limited
- Indian Medicines and Pharmaceuticals Corporation
- Project & Development India Limited Mill
- Bengal Chemicals & Pharmacy Critical Limited
- Rajasthan Drugs & Pharmaceuticals Ltd
- Rajasthan Drugs & Pharmaceuticals Ltd
- Orissa Drug & Chemical Ltd
- Hindustan Antibiotics Ltd
प्राइवेट नौकरी के लिए आप यहां आवेदन कर सकते हैं
- प्रोडक्शन एग्जीक्यूटिव बन सकते हैं
- टेक्निकल सुपरवाइजर बन सकते हैं
- क्वालिटी एनालिस्ट बन सकते हैं
- मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव बन सकते हैं
- केमिस्ट और ड्रजिस्ट बन सकते हैं
- मेडिकल ट्रांसक्रिप्शन साइंटिफिक ऑफिसर बन सकते हैं
दोस्तों इसके अलावा फॉरेन में फार्मासिस्ट के लिए काफी अवसर है आप चाहे तो फौरन में काम करके अपना कैरियर बना सकते हैं या फिर खुद की मेडिकल स्टोर्स शुरू करके बिजनेस कर सकते हैं।
9. सैलरी कितनी मिलती है?
सैलरी कितनी मिलती है, D.Pharma के बाद सैलरी की बात करें तो फार्मासिस्ट कंपनी की सैलरी उनके अनुभव के आधार पर अलग-अलग होती है। यदि ट्रेनिंग के तुरंत बाद फार्मासिस्ट कंपनी ज्वाइन करने वाले स्टूडेंट को एवरेज सैलेरी 25000 हजार मिलती है और जैसे-जैसे समय के साथ अनुभव बढ़ता जाता है वैसे ही सैलरी में बढ़ोतरी भी होती जाती है।
10. D.Pharma के बाद क्या करें?
D.Pharma के बाद क्या करें दोस्तों डी फार्मा के बाद आप या तो फार्मेसी के क्षेत्र में अपना कैरियर बना सकते हैं। इस क्षेत्र में D.Pharma के बाद आप दवा बनाने वाली कंपनी ज्वाइन कर सकते हैं। या फिर मार्केटिंग या हॉस्पिटल में फार्मेसी की Job ले सकते हैं। वहीं D Pharma के बाद आप B.Pharma करके करियर को और ऊंचाई पर ले जा सकते हैं। क्योंकि B.Pharma एक बैचलर कोर्स है, B.Pharma करते हैं तो आपको यह कोर्स करने में 3 साल का समय लगेगा वहीं अगर आप 12th के बाद बी फार्मा करते हैं तो आपको 4 साल का समय लगेगा यह आपको डिसाइड करना है कि आपको करना क्या है।